भदोही। औराई क्षेत्र के महराजगंज में गरीबों के चेहरे पर उस समय काफी खुशी देखी गई जब पुलिस की गाडियां उनके घर के पास रूकी और उसमें से कई पुलिसकर्मी और पुलिस के अधिकारी उतर कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के पास गये और उनका हाल चाल जाना और उनको मिठाई, फल, मोमबत्ती, मूर्ति इत्यादि देकर अच्छे ढंग से दीपावली का त्यौहार मनाने की बात कही और दीपावली की बधाई भी दी।
अपने घर पर पुलिस के अधिकारियों को देख गरीबों के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी और सभी ने पुलिस के तरफ से दिये जाने वाले उपहार को बडे ही प्रेम से स्वीकार करके दीपावली मनाने की बात कही। इस मौके पर नवागत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी रामलखन मिश्र और औराई थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह समेत कई पुलिस के लोग मौजूद रहे।
नवागत अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश के क्रम में हर जगह गरीब, अनाथालय, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो के साथ दीपावली के त्यौहार को मनाया जा रहा है। जिससे गरीबों को भी त्यौहार मनाने का मौका मिला। इसी के वजह से उनको मिठाई, फल, मोमबत्ती, मूर्ति इत्यादि देकर पुलिस की यह पहल है। जो जनपद के हर थाना क्षेत्र में संबंधित, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी गरीबों के साथ दीपावली के कुछ पल बिता रहे है। क्षेत्राधिकारी रामलखन मिश्र ने इस तरह कार्य को बडा ही पुनीत कार्य बताते हुए खुद को बडा सौभाग्यशाली होने की बात कही। कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में एकता, प्रेम, भाईचारा और समानता का भाव पैदा होता है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने कहा कि खुद के लिए तो सब जीते है दूसरों के लिए जीना तो अस्ल जिंदगी है। कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। और दीपावली के मौके पर एक छोटे से प्रयास से उनके चेहरे पर खुशी मिली। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
Discussion about this post