अनियंत्रित बोलेरो पलटी एक की मौत आधा दर्जन घायल
अनियंत्रित बोलेरो पलटी
अनियंत्रित बोलेरो पलटी,युवक की मौत,आधा दर्जन गंभीर
भागलपुर ( देवरिया) कोहरे की धुंध में बारात से लौटते समय सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौती लाला रेलवे क्रासिंग के पास लोहे की पीलर से टकराई बोलारो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकी आधा दर्जन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ब्लाक कर्मचारी भी हैं जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं,और स्वस्थ हैं। जीवन और मौत से जूझ रहे चालक और एक सवार युवक का उपचार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कुछ घायलों का इलाज सदर अस्पताल देवरिया में चल रहा है।
मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी मुन्ना अहमद के बेटे की बारात सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर में गई थी। बीते शुक्रवार की शाम से ही घना कोहरा अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था हालत इतना खराब था का रास्ते में कहीं कहीं काफी घना धुंध होने के कारण हाथ को हाथ नहीं दिखाई पड़ रहा था। भोजन के बाद बारात वापस आने लगी। भागलपुर ब्लाक में तैनात उर्दू बाबू सेराज अहमद और गांव के कुछ युवक एक बोलेरो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के भटनी - वाराणासी रेलखंड पर धनौतीलाला रेलव क्रासिंग के पास जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची तो वहां सड़क किनारे लगे लोहे की बैरिकेटिंग से जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े और पीछे से आ रही कुछ बरातियों का गाडियां भी रूक गईं। सूचना मिलते ही पीआरवी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को किसी तरह बोलेरो के अंदर से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया गया। बोलेरो सवार भागलपुर निवासी मीरहसन के पुत्र इलशाद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चालक दरोगा निवासी टंगुनिया थाना उभांव जिला बलिया और राशिद भागलपुर को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भर्ती कराया गया है। शिवम यादव, अलि खान, मिराज, आमिर को जिला अस्पताल देवरिया भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से भागलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.