हर गांव हर नागरिक तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है -उप मुख्यमंत्री

Updated: 25/12/2023 at 1:43 PM
Information about various beneficial schemes run by the government has to be made available to every citizen of every village - Deputy Chief Minister

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को जनपद बरेली के विकासखंड भोजीपुरा की नगर पंचायत रिठौरा प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई।
उप मुख्यमंत्री ने प्रांगण में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, ग्राम विकास विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, उद्योग विभाग, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम कौशल सम्मान निधि योजना, मिशन शक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर गांव हर नागरिक तक केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है, जिससे कोई भी पात्र किसी भी योजना के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन स्टालों के माध्यम से यहां एकत्र किये है या पात्रता की सूची में उनका नाम है तो उस विभाग के अधिकारी उन्हें पात्रता के अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

शिक्षकों में मारपीट बच्चें हुए भयभीत : धरहरा

उप मुख्यमंत्री ने कृषकों से कहा कि पराली को खेत में ना जलाये और पराली को सम्बंधित कम्पनी को देकर उसका लाभ उठायें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि गायों का दूध निकालने के बाद उन्हें खुला ना छोड़े। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निराश्रित गौवंश को पकड़कर गौआश्रय स्थल में रखा जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी गन्ना कृषकों को भुगतान अवशेष है, उसे अति शीघ्र भुगतान कराया जाये।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, शिशु मातृत्व एवं बालिका योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ्य बालक योजना, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण बच्चों, माध्यमिक शिक्षा विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों में सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, महापौर डॉ0 उमेश गौतम, विधान परिषद सदस्य श्री कुवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्या, विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 पूर्व विधायक श्री छत्रपाल गंगवार, मा0 पूर्व विधायक श्री बहोरल लाल मौर्य, जिला अध्यक्ष भा0ज0पा0 श्री पवन शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिर्विजन सिंह शाक्य, अधिकारियों में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए  तेजवंत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक  देवकी सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वी0के0 अरोड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण व लाभार्थी मौजूद थे।

First Published on: 25/12/2023 at 1:43 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India