Tooltip

शुभ प्रभात की बेहतरीन शुभकामनाएं

Tooltip

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा … सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा .. खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा …. मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा  “सुप्रभात “

Tooltip

आँखें खोलो भगवन का नाम लो… सांस लो ठंडी हवा का जाम लो… फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो

Tooltip

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे , हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें , मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें , हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे ।

Tooltip

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई

Tooltip

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं, सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं, मुबारक हो आपको नयी सुबह, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं !

Tooltip

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरूआत,एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है !! Good Morning Have a nice Day.

Tooltip

कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी, हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए ! सुप्रभात..!

Tooltip

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना, सब के लिये “खुशियाँ” लाना, हर चेहरे पर “हँसी” सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना…!!  सुप्रभात..!

Tooltip

एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ, तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है ।

Tooltip

कल किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों ? जिन घड़ियों में हॅंस सकते है उन घड़ियों में रोये क्यों ? शुभ प्रभात !