नयी सी सुबह, नया सा सवेरा … सूरज की किरणों मैं हवाओ का बसेरा .. खुले आसमान मैं सूरज का चेहरा …. मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा “सुप्रभात “
आँखें खोलो भगवन का नाम लो… सांस लो ठंडी हवा का जाम लो… फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे , हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें , मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें , हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे ।
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं, सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं, मुबारक हो आपको नयी सुबह, तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं !
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरूआत,एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है !! Good Morning Have a nice Day.
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी, हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए ! सुप्रभात..!
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना, सब के लिये “खुशियाँ” लाना, हर चेहरे पर “हँसी” सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना…!! सुप्रभात..!
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ, तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है ।
कल किसने देखा है तो आज का दिन भी खोये क्यों ? जिन घड़ियों में हॅंस सकते है उन घड़ियों में रोये क्यों ? शुभ प्रभात !