छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो शायद ही आप जानते हो ?

create by - Kajal  photo by- Google

शिवाजी महाराज की जन्म 19 फरवरी 1630 में हुआ था। उन्होंने मुगलों को परास्त कर मराठा साम्राज्य को बुलंद किया।

मुगल सल्तनत ने दिल्ली समेत पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था।तब शिवाजी महाराज ने केवल 15 वर्ष की उम्र में हिंदू साम्राज्य को स्थापित करने के लिए पहला आक्रमण किया।

15 साल की उम्र में किया  मुगलों पर हमला

 गोरिल्ला युद्ध में पारंगत थे शिवाजी महाराज

युद्ध में कुशल रणनीति तैयार करने में सक्षम थे और गोरिल्ला युद्ध पारंगत थे। इसी कौशल से शिवाजी ने बीजापुर के शासक आदिलशाह को मौत के  घाट उतार दिया।

धोखे से औरंगजेब ने बनाया था बंदी

औरंगजेब ने छल से संधि वार्तालाप के लिए शिवाजी को आगरा बुलाया और उन्हें बंदी बना लिया।  हालांकि शिवाजी उनके कब्जे में अधिक दिन न रहे और फल की टोकरी में बैठकर मुगलों के बंदीगृह से भाग निकले। 

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का इतिहास

इस जयंती को मनाने की शुरुआत साल 1870 में पुणे में महात्मा ज्योतिराव फुले द्वारा की गई थी। 

छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में लिखी गईं निम्न पंक्तियां इस बात को सिद्ध करती हैं-

'गजपती भूपती प्रजापती सुवर्णरत्नंश्रीपती अष्टावधानजागृत अष्टप्रधान वेष्टीत न्यायालंकार मंडीत शस्त्रास्त्रशांस्त्र पारंगत राजश्रियाविराजीत सकळकुळमंडित राजनीती धुरंधर!! प्रौढप्रताप पुरंदर क्षत्रीयकुलावतंस सिंहासनाधीश्वर महाराजाधिराज शिवछत्रपती महाराज की जय..!!!