5 आसान घरेलू उपाय जिससे पैर के काले धब्‍बों  को दूर करने के

पैर के कालों धब्‍बों से परेशान हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। 

एलोवेरा 

एलोवेरा में एलॉइन (aloin) तत्‍व पाया जाता है। इस तत्‍व की मदद से गहरी त्‍वचा को हल्‍का बनाने में  मदद म‍िलती है। 

नींबू और चीनी का स्‍क्रब

पैरों पर काले धब्‍बे नजर आ रहे हैं, तो आप नींबू (lemon) और चीनी (sugar) से बनने वाले स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करें। नींबू व‍िटाम‍िन सी  का अच्‍छा स्राेत है। 

शहद 

पैर के काले धब्‍बों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप शहद (honey) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। शहद में एक्सफोलिएशन गुण पाया जाता है। 

एप्पल साइडर विनेगर

पैर के काले धब्‍बों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप शहद (honey) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। शहद में एक्सफोलिएशन गुण पाया जाता है। 

नार‍ियल तेल 

पैर में नजर आ रहे काले धब्‍बों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नार‍ियल के तेल में व‍िटाम‍िन ई मौजूद होता है| 

और अधिक जानकारी के लिए  यहां क्लिक करें https://thefaceofindia.in/