भारत की 7 सबसे भूतिया और डरावनी जगहें.

भारत में कई खूबसरत जगह हैं जिन्हें देखने बाहर से पर्यटक आते हैं. लेकिन इन जगहों में से कुछ जगह ऐसी भी हैं जो आपके मन में डर पैदा कर देती हैं.

भारत में कई खूबसरत जगह हैं जिन्हें देखने बाहर से पर्यटक आते हैं. लेकिन इन जगहों में से कुछ जगह ऐसी भी हैं जो आपके मन में डर पैदा कर देती हैं.

   भानगढ़ का किला

रामोजी फिल्मसिटी के बारे में तो सबी जानते हैं. यहां कई बार लोगों को विचित्र छाया, उंगलियों के निशान और दरवाजों के अपने आप खुलने-बंद होने की आवाजें आती हैं.

  रामोजी फिल्मसिटी

मेरठ स्थित जीपी ब्लॉक को भी मोस्ट हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. कहा जाता है कि यहां पर एक औरत लाल साड़ी पहने लोगों को नजर आती है. ये औरत यहां जीपी ब्लॉक के एक घर से निकलती है.

        जीपी ब्लॉक

 कहा जाता है कि इस बावली में जब काला पानी भर जाता है तो यह लोगों को अपने करीब बुलाता है और इसमें कूदने के लिए सम्मोहित करता है.यहां तक कि आज भी यहां लोग सूर्यास्त के बाद नहीं आते हैं.

  अग्रसेन की बावली

 ऐसा कहा जाता है कि इस किले में एक युवा राजुकमार को उसके ही रिश्तेदारों ने दीवारों के अंदर पटक कर मार डाला गया था. तब से आज तक उस राजकुमार की आत्मा वहां भटकती है.

   शनिवारवाड़ा किला

 कहा जाता है कि इस तट पर सालों पहले लाशों को जलाया जाता था जिसकी वजह से यहां कई आत्माएं आज भी भटकती हैं.इस तट पर कई बार लोगों को फुसफुसाहट की आवाज आती है.

           दुमस तट

 गांव के श्रापित होने के बाद से ही वहां कोई नहीं रह पाता. यदि कोई उस गांव में एक रात भी रहने की कोसिश करता है तो वो गायब हो जाता है.

     कुलधारा