Black Hair :   बहुत कम समय में करें बालों को काले 

Created by: Kajal Gupta

हमारे चेहरे की सुंदरता में हमारे बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है. हर कोई घने, लंबे और  काले बाल चाहता है. 

बालों का सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- उम्र, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान, आनुवांशिकता या फिर कोई मेडिकल कंडीशन. कई  बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट  इस्तेमाल करने की वजह से भी  बाल सफेद होने लगते हैं

करी पत्ता(Curry leaf)

करी पत्ता में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है. करी पत्ता हमारे बालों को भी बड़ी आसानी से काला करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको आंवला और ब्राह्मी  पाउडर लेना होगा. 

नारियल का तेल (coconut oil)

नारियल का तेल बालों के सबसे अच्छा माना जाता है. इससे हम सफेद बालों को भी काला कर सकते हैं. अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो एक बाउल में नारियल का तेल लें उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्कैल्प से लेकर बालों में लगाएं.

काली चाय का उपयोग (uses of black tea)

चाय का इस्तेमाल सिर्फ चाय बनाने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि यह कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

गुड़हल(Hibiscus)

गुड़हल का फूल देखने में जितना सुंदर और खूबसूरत लगता है यह उतना ही अधिक हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. 

आंवला (Gooseberry)

 आंवला पोषक तत्वों से भरा होता है. तमाम तरह की बीमारियों में घरेलू नुस्खों में आंवले का भरपूर उपयोग किया जाता है. आंवला विटामिन-सी, कैल्शियम, एंटीऑक्‍सीडेंट्स, आयरन, और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में  पाए जाते हैं

एलोवेरा(Aloe Vera)

एलोवेरा में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह हमारी स्किन के लिए बहुत अधिक फायदेमंद तो होता ही है साथ में यह हमारे पूरे शारीरिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता

मेहंदी ( HAIR)

सामान्य मेहंदी को बालों पर लगाने पर सफेद बाल काले नहीं बल्कि लाल दिखाई देने लगते हैं. लेकिन, बालों पर मेहंदी का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बाल सुर्ख काले भी हो सकते हैं.

मेथी (Fenugreek) 

मेथी के पीले दानों को पीसकर पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर में 3 से 4 आंवले का रस और नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें.