Blouse Design:  ब्लाउज़ डिज़ाइन, जो साड़ी के साथ लहंगे पर भी लगते हैं खूबसूरत

वेडिंग सीज़न आने को है और इस बार बहुत सारी लड़कियां दुल्हन बनने वाली होंगी। वो अपनी जिंदगी के इस सबसे खास दिन की तैयारियों में बिज़ी होंगी। हम समझते हैं! शादी का यह समय जितना उत्साह भरा होता है, तनाव भी इसमें उतना ही होता है। क्योंकि आपको सभी  चीजें तैयार करनी होती हैं। 

डीप वी नेक (Deep v neck)

इस सीज़न की सबसे हॉट स्टाइल प्लंगिंग वी-नेक या डीप वी नेक ही है, जो कि सेलिब्रिटीज़ की भी पसंदीदा है। हालांकि, अगर आपको डीप नेक असहज करती है, तो आप नेक का डिज़ाइन थोड़ा ऊपर भी करवा सकती हैं।

क्लासिक की-होल बैक ब्लाउज (Classic back blouse)

यह स्टाइल एक दशक से चला आ रहा है और अधिकतर ब्राइड्स को पसंद भी आता है। शादी के लहंगे के ब्लाउज़ के लिए की-होल बैक डिज़ाइन एक क्लासिक डिज़ाइन है, जो कभी भी गलत नहीं जा सकता है।  

ऑफ शोल्डर स्टाइल  (Off shoulder style)

टॉप और ड्रेस के लिए पॉपुलर यह नेक डिज़ाइन अब शादी के आउटफिट्स में भी काफी देखने को मिल रहा है। ये डिज़ाइन काफी खूबसूरत लगता है। यह स्टाइल किसी भी बेसिक आउटफिट को लिफ्ट कर उसे ग्लैम लुक दे सकता है। 

सेक्सी स्ट्रैपी ब्लाउज  (Sexy strappy blouse)

अगर आप अपने वेडिंग लुक को एक्स्ट्रा ऑडिनरी रखना चाहती हैं और अपने आउटफिट में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, तो स्ट्रैपी बैक एक अच्छा डिज़ाइन हो सकता है। आप स्ट्रैप्स के साथ अलग-अलग डिजाइन्स बनवा सकती हैं और अपनी पसंद के अनुसार इसे तैयार करा सकती हैं। 

परफेक्ट ट्रेडिशनल डिज़ाइन (Perfect Traditional Design)

सिंपल यू-नेक वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से आप आइडियाज़ ले सकती हैं जो कि ट्रेडिशनल भी हैं और स्टाइलिश भी। 

द बेल-स्लीव्ड ब्लाउज  (The Bell-Sleeved Blouse)

बेल-स्लीव्ड ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश लगते हैं, जितना ज्यादा पफ्स, उतनी बोल्ड ब्राइड।