ब्रेकफास्ट होगा और भी ज्यादा हेल्दी जब खाएंगे ये चीला.
सुबह के नाश्ते में अक्सर लोग हल्का और हेल्दी खाना पसंद करते हैं.चीला जो एक आदर्श ब्रेकफास्ट मानी गयी है.
प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर पीसी हुई मूंग दाल और कई तरह के मसाले एवं सब्जियों से तैयार इस चीला के बैटर को तवा में पकाकर गरमा गरम परोसा जाता है.
मूंग दाल चीला
सूजी के आटे से तैयार यह चीला नाश्ते के लिए परफेक्ट डिश है. हरी मिर्च, धनिया और सब्जियों के साथ घोल तैयार कर इस चीला को बनाया जाता है.
रवा चीला
ओट्स के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. ओट्स से चीला बनाना बेहद आसान है मनपसंद सब्जी और मसाले के साथ घोल बनाएं और चीला बनाकर गरमा-गरम मजा लें.
ओट्स चीला
हेल्थ बेनिफिट्स के साथ स्वाद में भी पनीर चीला लाजवाब लगता है. पनीर खाने के शौकीन हैं, तो ब्रेकफास्ट में पनीर चीला का स्वाद लेना न भूलें.
पनीर चीला
सर्दियों में पालक साग आसानी से अच्छी मात्रा में मिल जाती है, बेसन और दूसरे मसालों के साथ पालक साग का घोल बनाएं और उससे चीला बनाकर खाने के लिए सर्व करें.
पालक चीला
रागी आटे का चीला वेट लॉस डाइट वालों के लिए बेस्ट है.रागी के आटे से आजकल कई तरह की रेसिपीज बनाई जा रही है, ऐसे में आप चीला का स्वाद जरूर लें.
रागी चीला
कई तरह की सब्जियों को बारीक काटकर आटे के घोल में बैटर तैयार किया जाता है. यह चीला स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है.