स्वादिष्ट रायता रेसिपीज जिन्हे आप रोज के खाने के साथ परोस सकते है

रायता, एक ऐसी डिश है जिसे हर क्षेत्र के घरो में अपने खाने के साथ बनाया जाता है. दक्षिण से उत्तर भारत तक, कहीं प्रकार के रायते होते है जिसमे आप अपने पसंद की सब्ज़ी या फल का प्रयोग कर सकते है. 

– 2 कप दही , फेटा हुआ – 2 पापड़ , मसाला, सेक ले – 1/2 छोटा चमच्च जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चमच्च पैपरिका पाउडर – 2 टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले – काला नमक या सेंधा नमक , स्वाद अनुसार

Off-white Banner

Ingredient

1. पापड़ रायता बनाने के लिए सबसे पहले पापड़ को गैस पर या माइक्रोवेव में सेक ले. अलग से रख दे. 

2.अब एक बड़ा बाउल ले. उसमे दही डाले और उसे फेट ले. इसमें जीरा पाउडर, पैपरिका पाउडर और  नमक डाले। 

3. अच्छी तरह से मिला ले और फ्रिज में 2 घंटे के लिए रख दे. परोसने के पहले, पापड़ को क्रश करें और रायता में दाल दे. हरे धनिये से गार्निश करें। 

4. पापड़ रायता को पंचमेल दाल, भरमा भिंडी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read More