ज्यादा पानी पीना भी शरीर को पहुंचा सकता है नुकसान

किसी भी चीज़ की अधिकता जीवन में जहर के समान हो जाती है, फिर चाहे वो सेहत के लिए फायदेमंद बताया जाने वाला पानी ही क्यों न हो. पानी पीने से शरीर का जल संतुलन बना रहता है.

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन ने पानी पीने से जुड़े दिशानिर्देश स्थापित किए हैं. एक हेल्दी व्यक्ति को रोजाना लगभग 9 से 13 कप पानी पीना चाहिए. 

Off-white Banner

ज्यादा पानी पीने के 4 साइड इफेक्ट्स

दिल और किडनी से जुड़ी परेशानी वाले लोगों को हाइपोनेट्रेमिया का खतरा ज्यादा होता है.  

Off-white Banner

हाइपोनेट्रेमिया

शरीर में सोडियम का लेवल कम होने के कारण मांसपेशियों में ऐंठन जैसी शारीरिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं. 

Off-white Banner

मांसपेशियों में ऐंठन

कभी-कभी साथ में रहने से वो छोटे-छोटे सरप्राइज खत्म हो जाते हैं जो आपको शादी के बाद अपने रिश्ते में मिलने होते हैं।  

Off-white Banner

बार-बार पेशाब आना

हाइपोकैलिमिया अक्सर सीधे डाइजेशन सिस्टम को प्रभावित करता है. यही वजह है कि उल्टी और दस्त जैसी पेरशानियां  पैदा होती हैं. 

Off-white Banner

दस्त