Friendship Day Wishes & Quotes in Hindi
दोस्तों की दोस्ती में कभी
कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है !
Happy Friendship Day !
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,
हम भूल जाए इस बात में दम नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,
और न ही करेंगे किसी से वादा,
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा !
Happy Friendship Day !
बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है,
और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर
कमबख्त भूख मिटा देती है।
Happy Friendship Day !
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Happy Friendship Day !
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
Happy Friendship Day Dear !
ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती
यही हमारी जिंदगी भर
की कमाई है !
Happy Friendship Day !