बॉलीवुड से लेकर साउथ  फिल्म इंडस्ट्री तक  किस-किसके पास है रॉल्स  रॉयल्स कार आइये  जानते है

 Rolls-Royce Ghost Serie ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर Rolls-Royce Ghost Series II खरीदी थी। इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा भी ऋतिक के पास कई लग्जरी गाड़िया हैं।

 Rolls-Royce Ghost बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास Rolls-Royce Ghost है, जिसकी कीमत 5.65 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

 Rolls-Royce Cullinan अपकमिंग मूवी 'भोला' की वजह से चर्चा में छाए अजय देवगन के पास 6.95 करोड़ रुपये की Rolls-Royce Cullinan है।

 Rolls-Royce Ghost संजय दत्त ने 2010 में अपनी बीवी मान्यता दत्त के लिए Rolls-Royce Ghost खरीदी थी। इसकी कीमत 8.83 करोड़ रुपये है।

बादशाह- Rolls-Royce Wraith बॉलीवुड को कई हिट गाने दे चुके रैपर और सिंगर बादशाह के पास Rolls-Royce Wraith है। इसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपये है।

 Rolls-Royce Phantom VII बॉलीवुड के अक्षय कुमार ने तो शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। उनके पास 11 करोड़ की Rolls-Royce Phantom VII है।

शाहरुख खान- Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe जी हां, शाहरुख खान। उनके पास पहले से ही Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe है, जिसे उन्होंने 2016 में खरीदा था।

Rolls-RoyceCullinan साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पास Rolls-Royce Cullinan है।

Rolls Royce Phantom  बाहुबली फिल्म स्टार प्रभास के पास जो सबसे महंगी कार है, वो रॉल्स रॉयस फैंटम (है और इसकी कीमत 8  करोड़ रुपये है।