त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है  गुलाब जल

अगर आपने दुकानों और मेडिकल स्टोर्स पर गुलाब जल देखा होगा तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि इस पानी के क्या-क्या फायदे हैं, आज हम इसके बारे में जानने जा रहे हैं।  आइए देखते हैं

गुलाब जल के फायदे

1.  मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से  चेहरा निखरता है

2. सुबह उठकर अपने चेहरे को अच्छे से धो लें और उस पर गुलाब जल लगाएं। 

3. गुलाब जल अगर आप अपने नहाने के पानी में एक या दो बूंद डाल लें तो इससे शरीर की दुर्गंध से छुटकारा  मिल जाएगा.

4 गर्दन पर घुटनों के ऊपर काले धब्बे पर गुलाब जल, हल्दी और दूध लगाने से वह स्थान चमकने लगता है।

5. मेकअप को धोने के बाद गुलाब की पत्तियों से चेहरा साफ करके धो लें.

6. गुलाब जल बालों  के लिए अच्छा होता है, यह बालों को  मुलायम बनाता है.

7. अगर आपके बाल बेजान हैं या झड़ रहे हैं तो बालों को मुलायम बनाने के लिए गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं।

गुलाब जल का असर न सिर्फ दिखने लगता है बल्कि त्वचा को कांतिमय और ग्लोइंग बनाने के लिए भी गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल ब्यूटी टिप्स गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

Read More