ऐसे बनता है - बेसन के घोल में प्याज, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, धनिया पत्ता, करी पत्ता आदि के मेल से तैयार किया जाता है झुणका। वहीं भाखर के लिए बाजरे का आटा में नमक, सरसों के बीज, हरी मिर्च और कुछ सब्जियों के हरे पत्ते मिलाए जाते हैं।
हालांकि ये ऐसी शाकाहारी रेसीपी है जिसको मसाला डोसा की तरह कम प्रचार मिला है।