Homemade Blush : अब घर पर ही  बना सकते है 

ब्लश ना केवल आपके गालों को एक कलर देता है, बल्कि आपके लुक को भी अधिक रिफ्रेशिंग बनाता है।  

सबसे पहले गुलाब को  पेड़ से तोड़ ले |

गुलाब को अच्छे से  पानी से धो लें |

अब गुलाब की पंखुडियो कों धुप में सुखाने रख दे |

अब इन पंखुडियो को मिक्सी में पीस लें | 

अब इसे आसानी से यूज़ कर सकती है |