बर्तन धोने के बाद हाथ हो जाते हैं रूखे, तो इन्हें फटने से बचाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए एलोवेरा जेल बेस्ट होता है। इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती हैं, साथ ही आप चाहे तो इसे मिक्स करके मॉइश्चराइजर भी बना सकती हैं 

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

गुलाब जल हाथों की ड्राईनेस के लिए बेस्ट होता है। बर्तन धोने के बाद हाथों में गुलाब जल लगाने से हाथ मुलायम बने रहते हैं साथ ही नमी भी बरकरार रहती है।

रूखे हाथों पर लगाएं शहद

हाथों की ड्राई स्‍क‍िन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शहद का इस्‍तेमाल करें। शहद एक प्राकृत‍िक मॉइश्चराइजर है। शहद में व‍िटाम‍िन बी और व‍िटाम‍िन सी पाया जाता है। 

दही को शहद और चीनी के साथ म‍िलाएं। इसे हाथों पर लगाएं और गोल घुमाते हुए माल‍िश करें। 5 म‍िनट तक माल‍िश करके छोड़ दें। 15 म‍िनट बाद हाथों को साफ करके क्रीम लगा लें।  

       दही का करें इस्तेमाल

बादाम के तेल में एंटीऑक्‍सीडेंट्स और व‍िटाम‍िन ई की भरपूर मात्रा होती है। रूखे हाथों पर बादाम का तेल लगाकर माल‍िश करेंगे, तो हाथों का रूखापन कम होगा।

  बादाम तेल का करें इस्तेमाल 

सरसों के तेल में व‍िटाम‍िन ई पाया जाता है। इसमें एंटीफंगल गुण भी मौजूद होते हैं। हाथों की त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के ल‍िए सरसों के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  

 सरसों के तेल का करें इस्तेमाल