क्या धरती की और आ रहा है दो सींगों वाला धूमकेतु ?

दो सींगों वाला धूमकेतु जल्द ही धरती के पास से निकलने वाला है. यह सूरज की तरफ जा रहा है.  

इसके केंद्र का व्यास करीब 30 किलोमीटर है. ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से ही इस धूमकेतु की सींग निकली.

इस धूमकेतु का नाम है 12P/Pons-Brooks (12P). यह एक क्रायोवॉल्कैनिक धूमकेतु है. यानी ठंडे ज्वालामुखी वाला धूमकेतु.  

 यह धूमकेतु हर 71 साल में सूरज के चारों तरफ एक चक्कर  लगाता है. अगली बार यह धूमकेतु 71 साल बाद दिखाई देगा. यह धरती के बेहद  नजदीक है .

यह धरती के बेहद नजदीक 21 अप्रैल 2024 से 2 जून 2024 के बीच रहेगा. 

आसमान साफ रहे तो यह रात में दिखाई देगा. यह अंतरिक्ष में घूमता हुआ बर्फीला ज्वालामुखी है.  

यह अंतरिक्ष में घूमता हुआ बर्फीला ज्वालामुखी है. इस धूमकेतु के केंद्र में ठोस बर्फ, धूल और गैस भरी पड़ी है.