क्या लौंग हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है ? जाने इसके फायदे .

रात को लौंग खाने से आपको सिरदर्द, कब्ज, पेट दर्द, सांस से जुड़े रोगों को रहत देता है.

लौंग का इस्तेमाल मुख्य रूप से चाय बनाने में किया जाता है. और तब जब आप सर्दी खांसी से परेशान होते हैं या फिर किसी इंफेक्शियस डिजीज से.

लौंग में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं,जो शरीर को अलग-अलग तरीके से फायदा पहुंचाते हैं.

रात को सिर्फ दो लौंग खाकर सोने से आपके स्वास्थ्य को कई अद्भुत लाभ मिल सकते हैं.

लौंग एक इम्‍यून बूस्‍टर की तरह भी काम करता है,

लौंग खाने से दांत का दर्द भी दूर होता है. क्योंकि इसमें यूजेनॉल नाम का दर्द निवारक तत्व पाया जाता है.

– मुंह की बदबू दूर करने के लिए  लोग का सेवन करे. लौंग को रोज सुबह में खाने से  सांस से बदबू गायब हो जाती है .

लौंग बैक्टीरियल समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.