Jawan Review :  शाहरुख़ खान की जवान  मूवी को लेकर  लोगों का क्या कहना है ?

शाहरुख खान की फिल्म जवान  7 सितंबर को रिलीज हो गई है. लेकिन अब खबरें हैं कि जवान बांग्लादेश  में रिलीज नहीं हो रही है. 

शाहरुख खान की जवान को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. फैंस से मिल रहे भर-भरकर प्यार के लिए शाहरुख खान ने सभी को थैंक्यू बोला है.

शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा, 'वाह, मुझे समय निकालना होगा और हर फैन क्लब और आप सभी को धन्यवाद देना होगा जो थिएटर्स में इतनी खुशी से गए हैं.  

इसलिए मैं बहुत खुश हूं. जैसे ही मुझे समय मिलेगा, मैं निश्चित रूप से जो जरुरी होगा वो करूंगा. जवान से प्यार करने  के लिए लव यू.' 

टीवी एक्ट्रेस सृति झा भी शाहरुख की फिल्म देखने गईं. उन्होंने अर्ली मॉर्निंग शो देखा. सृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे  में जानकारी दी. 

‘जवान’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट सातवें आसमान पर है. वहीं अब म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध आर ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है. 

रत्नागिरी में फैंस ने केक काटकर एसएआरके की फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट किया. इसी वीडियो शाहरुख खान फैन क्लब ने शेयर किया है. 

जवान 100 करोड़ के क्लब मं एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने करीब 120 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये अभी  अर्ली ट्रेंड्स हैं 

फिल्म का हर किरदार अपने आप में कम्प्लीट है. संजय दत्त का कैमियो जोरदार है. प्रियामणि भी ध्यान खींचती हैं और  रोल को दिल में उतार देने वाले  अंदाज में निभाया है.