व्रत में  बनायी जाने वाली  काजू और मखाने  की करी  

Medium Brush Stroke

मात्रा – 1 से 2 लोगों के लिए बनाने में लगने वाला समय –  25 से 30 मिनट

व्रत में बनाने वाले काजू और मखाने  की करी  #  मखाना  #काजू  # टमाटर और हरी मिर्च की पेस्ट  # दूध #बारीक कटी हुई अदरक  #क्रीम/मलाई  # दही #काली मिर्च    # घी/तेल  #कटा हुआ हरा धनिया  # नमक 

Arrow

Step 1- सबसे पहले काजू को आधा कप दूध में डालकर कम से कम आधे घंटे के लिए भिगो लें और फिर मिक्सर में डालकर उसका पेस्ट बना लें।

Step 2- · गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाकर उसमें आधा चम्मच घी/तेल डाल दें और उसमें मखाने डालकर मकानों को अच्छी  तरह भून लें।

Step 3- · अब बचा हुआ आधा चम्मच घी या तेल कढ़ाई में डाल लें। अब इसमें अदरक हरी मिर्च और टमाटर का पेस्ट डाल कर अच्छे से भून लें।

Step 4-काजू और दूध का पिसा हुआ पेस्ट डालकर 1 से 2 मिनट भूनें। फिर इसमें दही को अच्छे से फिट कर डालें और साथ ही साथ चम्मच चलाते रहें। लगभग 1 से 2 मिनट तक इसे भून लें।

Step 5:  अब इसमें एक कप पानी और भुने हुए मखाने डालकर 4 से 5 मिनट  तक पकने दें।

Step 6: अब नमक, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर और थोड़ी सी कटी हुई अदरक डालकर अच्छे से मिला दें।

Step 7: · अब गैस बंद कर दें और बनी हुई करी के ऊपर कटा हुआ हरा धनिया डालकर कुट्टू की पूरी के साथ गरमागरम सर्व करें।