चेहरे की तरह बालों में भी चमक का होना बहुत जरूरी है. हालांकि, धूल-मिट्टी और पॉल्यूशन के कारण बालों की चमक खो जाती है। सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप त्वचा की तरह बालों को भी हाइड्रेटेड रखें।
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से आपके बालों में चमक आ जाएगी। इससे डैंड्रफ की समस्या में भी आपको राहत मिल सकती है। आप हफ्ते में एक बार इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करके जरूर देखें। इससे आपको बहुत लाभ होगा
बालों में शहद और गुलाब जल को मिक्स करके लगाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और लाइट मसाज भी करें। शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, तो आपको बहुत ज्यादा देर के लिए शहद को बालों में लगाकर नहीं रखना चाहिए।
बालों में एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल में विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा होती है, यह बालों को चमकदार तो बनाता ही है, साथ ही ड्राईनेस को भी दूर करता है।
बादाम के तेल में 5 बूंद टी-ट्री ऑयल की मिक्स करके लगाएं। आप हर 15 दिन में एक बार इस नुस्खे को अपना कर देखें।
बालों केला लगाएं। केले में शहद डालें और इस मिश्रण को बालों की लेंथ पर लगाएं। यह एक अच्छा प्राकृतिक हेयर कंडीशनर तो है ही, साथ ही इसे बालों को कुछ हद तक आप स्ट्रेट भ कर सकती हैं।
आंवले के पाउडर में चाय पत्ती का पानी मिक्स करें और मिश्रण को रातभर के लिए लोहे के बर्तन में रख दें। इसके बाद आप इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 30 से 45 मिनट के लिए लगा रहने दें।
बालों में दही और अंडा मिक्स करके लगाएं। यदि आपके बाल ड्राई हैं तो आपको अंडे का पीला भाग बालों में लगाना चाहिए और यदि आपके बाल ऑयली हैं तो आपको अंडे का सफेद भाग बालों में लगाना चाहिए।
बालों में आप नारियल का पानी भी लगा सकती हैं। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स कर लें और फिर इसे आप बालों की जड़ों में लगाएं और फिर पूरी लेंथ में लगाएं।
बाल डल हो रहे हैं तो आपको एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर बालों को उससे वॉश कर लेना चाहिए। इससे आपके बालों में चमक भी आ जाएगी
बालों को शैपू से वॉश करने के बाद आपको चायपत्ती के पानी से उन्हे एक बार साफ करना चाहिए। इससे भी आपके बेजान बालों में जान और चमक आ जाएगी।