Mansoon Season : बारिश में बालों की देखभाल करने के  घरेलू उपाय 

मानसून सभी को पसंद होता है। लेकिन बारिश का मौसम आते ही बालों में अनेकों प्रकार की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। जैसे बाल टूटने की परेशानी, सर में खुजली, रुखापन और रूसी जैसी समस्याएं आदि। 

बारिश के मौसम में अगरआपके बाल पोषण की कमी के कारण टूटने लगते हैं। तो इस पोषण की कमी को तेल पूरा कर सकता है।  

बालों मे तेल की मालिश करें

बारिश के मौसम मे ह्यूमिडिटी के कारण नमी ट्रैप हो जाती है। इसलिए बालों की नमी को बरकरार रखने के लिए बरसात मे बालों को बांधकर रखना  उचित होता है। 

बालों को बांधकर रखें

बारिश के मौसम में आपको बालों को नियमित रुप से शैंपू करना चाहिए। इससे बारिश के पानी और नमी के कारण अगर कुछ तत्व बालों मे रह जाते हैं, तो शैंपू से उनको आसानी से  निकाला जा सकता है 

हर्बल शैंपू का उपयोग करें

बरसात के मौसम मे फ्रीज़ी बालों मे अधिक समस्या हो सकती है। इसके लिए आपको ऐसे बालों के  लिए अतिरिक्त देखभाल की  आवश्यकता होती है। 

कंडीशनर का उपयोग करें

अक्सर बारिश मे बाल बेजान से दिखने लगते हैं। इसलिए जब भी बालों को धोएं तब बालों पर सीरम का उपयोग करें। 

हेयर सीरम का उपयोग है लाभदायक

बरसात के मौसम मे जब भी घर से बाहर निकले इस बात का भी ध्यान रखें। कि बालों को अच्छे से स्काफ से  ढक कर रखें।  

बालों को कवर करें