खांसी में कफ सिरप से ज्यादा असरदार घर में रखी  5 जड़ी-बूटी

मौसम बदलते ही खांसी-जुखाम हो जाता है, सर्दियों में तो यह बीमारी अति ही कर देती है। इन उपायों में केमिकल, अल्कोहल जैसी नुकसान देने वाली चीज नहीं होती और यह  दूसरे फायदे भी देते हैं। 

खांसी-जुकाम होने पर एक चम्मच जीरा लेकर एक गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो उसे आंच से उतारकर गुनगुना ही पिएं।  

जीरा पानी

अजवाइन मौसमी बीमारियों से सुरक्षा कवच प्रदान करती है। इसमें खांसी को जड़ से मिटाने की ताकत होती है। अजवाइन का पानी उबालकर पीने से बंद नाक, सीने में जकड़न और खांसी से राहत मिलती है। 

अजवाइन

एक चम्मच मेथी लेकर एक कप पानी में उबालें। 5 मिनट के बाद इस मिक्सचर को उतार कर छान लें और काढ़े को घूंट-घूंट करके पिएं। यह बलगम, खांसी और गले की खराश का बेहतरीन घरेलू इलाज है। 

मेथी का पानी

सर्दियों में अदरक का सेवन काफी फायदेमंद माना गया है। आयुर्वेद के मुताबिक इसमें खांसी और बलगम को खत्म करने वाले गुण होते हैं। 

अदरक का काढ़ा

घर में कुछ आंवला लेकर उसका जूस निकालें। इस रस को दिन में एक-एक चम्मच करके दो बार लेने से गले की जलन, सूजन, खांसी और  दर्द से राहत मिलती है। 

आंवला रस