Most Haunted Place in UP : उत्तर प्रदेश की ऐसी भूतिया जगह, जहां जाने से लोग डरते हैं

इस राज्य में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां रात तो छोड़ दीजिए शाम ढलते ही कोई भी जाने का  हिम्मत नहीं करना है।  

जीपी ब्लॉक

 मेरठ में जीपी ब्लॉक उत्तर प्रदेश के साथ आप-पास के शहरों के लिए भी बहुत डरावनी जगह मानी जाती है। यहां पर बंगला, भूत बंगला के नाम से फेमस है। यहां लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत कभी बंगले के ऊपर तो कभी नीचे और कभी बाहर आते-जाते दिखाई देती है।

फिनिक्स शू फैक्ट्री

लगभग दो सौ से अधिक महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इस जगह को बंद कर दिया गया। बताया जाता है कि आज भी शाम होते ही उन सभी औरतों और बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं। 

गंगा बैराज

उत्तर प्रदेश के कानपूर में मौजूद गंगा बैराज भी भुतहा जगहों में शामिल है। आपको बता दें कि हाल में ही सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि एक डायन तक़रीबन रात के 2 बजे सफ़ेद साड़ी में गंगा बैराज पर घूम रही थी।  

ओइल हाउस

राजधानी लखनऊ का ओइल हाउस भी भुतहा जगहों में शामिल है। इस भवन के लेकर मिथक है कि यहां ब्रिटिश लोगों की आत्मा भटकती है।  

बलरामपुर हॉस्पिटल

बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ के कैसरबाग इलाके में हैं. सूरज ढलने के बाद इस हॉस्पिटल के इर्द गिर्द भी लोग जाने से डरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बलरामपुर हॉस्पिटल एक कब्रिस्तान की जगह पर बना है, इसलिए यहां भूतों का डेरा है. 

कीडगंज मोहल्‍ला

सूरज ढलते ही यहां स्थानीय लोग घर से निकलने में काफी डरते हैं। ऐसा कहा जाता है कि एक बार यहां खबर फैली थी कि मोहल्ले में आधी रात को एक चुड़ैल सड़कों पर घूमती है और लोगों से लिफ्ट भी मांगती है। 

कोतवाली शाहपुर

कहा जाता है कुछ साल पहले इस पुलिस स्टेशन के लॉकअप में एक व्यक्ति को डाला गया था। शाम और आधी रात तक तो सब ठीक था, लेकिन जब सुबह हुई तो उस व्यक्ति का शव पास के जंगल में मिला।