किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम चाहता हूं गले तुझे लगाना, चाहता हूं वापस लौट के आना लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं जिंदगी में मां का होना जरूरी है मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ
गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं और हर वक्त साथ खड़ी होती है
हर एक की जिंदगी में सच्चा प्यार सच्चा आशीर्वाद सच्ची दुआ सच्चा बलिदान सिर्फ मां के हाथों से ही मिलते हैं
माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा सबसे पहले बोलना सीखता है आप जैसा प्यारा कोई नहीं हैं माँ
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है बगिया की डाली को सहारा मां ही देती हैं तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया