खाने की इन चीजों को कभी फ्रिज में न रखें, जल्द हो जाती हैं खराब

फ्रिज  का इस्तेमाल अब हर घर की जरुरत बन चुका है. किसी भी फूड आइटम को स्टोर करना हो तो हम फ्रिज का सहारा लेते हैं. कई चीजों को हम फ्रिज में इसलिए रखते हैं कि वह जल्द खराब न हो.  

सब्जियों को स्टोर करने के लिए हम फ्रिज का सहारा लेते हैं. कई लोग सब्जियों के साथ आलू को भी फ्रिज में रख देते हैं, जिससे आलू जल्द  खराब हो जाता है.  

Off-white Banner

आलू

टमाटर अगर पक जाते हैं तो वे ज्यादा स्वादिष्ट हो जाते हैं. फ्रिज में अगर टमाटरों को रख दिया जाता है तो उनके पकने की नेचुरल प्रोसेस रुक जाती है. 

Off-white Banner

टमाटर

फ्रिज में कॉफी को कभी भी नहीं रखना चाहिए. इससे कॉफी का स्वाद खराब हो जाता है. इसे फ्रिज में रखने पर यह अपनी नेचुरल स्मेल को  भी खो देती है.  

Off-white Banner

कॉफी

ब्रेड को फ्रिज में रखने से वह ज्यादा दिनों तक ताजी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं है. फ्रिज में रखने पर ब्रेड जल्द खराब हो जाती है. इसके जल्दी सूखने की वजह से यह आसानी से  चूरा हो जाती है. 

Off-white Banner

ब्रेड

फ्रिज में रखने से ये जल्द ही बेहद सॉफ्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं प्याज की हार्ड स्मेल फ्रिज के अन्य सामानों में भी उतर जाती है और उनका स्वाद खराब हो जाता है. 

Off-white Banner

प्याज

फ्रिज में कभी भी तेल को जगह नहीं देना चाहिए. तेल अगर फ्रिज में रखते हैं तो वह जल्द गाढ़ा हो जाता है.  

Off-white Banner

तेल

फ्रिज में शहर को रख दिया जाए तो उसमें चीनी कण जमा हो जाते हैं और वह सूख सकता है. सूखने के बाद  इसे जार से निकालना बेहद  मुश्किल हो जाता है. 

Off-white Banner

शहद