फ्रिज का इस्तेमाल अब हर घर की जरुरत बन चुका है. किसी भी फूड आइटम को स्टोर करना हो तो हम फ्रिज का सहारा लेते हैं. कई चीजों को हम फ्रिज में इसलिए रखते हैं कि वह जल्द खराब न हो.
सब्जियों को स्टोर करने के लिए हम फ्रिज का सहारा लेते हैं. कई लोग सब्जियों के साथ आलू को भी फ्रिज में रख देते हैं, जिससे आलू जल्द खराब हो जाता है.
टमाटर अगर पक जाते हैं तो वे ज्यादा स्वादिष्ट हो जाते हैं. फ्रिज में अगर टमाटरों को रख दिया जाता है तो उनके पकने की नेचुरल प्रोसेस रुक जाती है.
फ्रिज में कॉफी को कभी भी नहीं रखना चाहिए. इससे कॉफी का स्वाद खराब हो जाता है. इसे फ्रिज में रखने पर यह अपनी नेचुरल स्मेल को भी खो देती है.
ब्रेड को फ्रिज में रखने से वह ज्यादा दिनों तक ताजी रहेगी लेकिन ऐसा नहीं है. फ्रिज में रखने पर ब्रेड जल्द खराब हो जाती है. इसके जल्दी सूखने की वजह से यह आसानी से चूरा हो जाती है.
फ्रिज में रखने से ये जल्द ही बेहद सॉफ्ट हो जाते हैं. इतना ही नहीं प्याज की हार्ड स्मेल फ्रिज के अन्य सामानों में भी उतर जाती है और उनका स्वाद खराब हो जाता है.
फ्रिज में कभी भी तेल को जगह नहीं देना चाहिए. तेल अगर फ्रिज में रखते हैं तो वह जल्द गाढ़ा हो जाता है.
फ्रिज में शहर को रख दिया जाए तो उसमें चीनी कण जमा हो जाते हैं और वह सूख सकता है. सूखने के बाद इसे जार से निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है.