जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाएं उनका सबसे  प्रिय भोग, खुल जायेंगे भाग्य 

हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की  पूजा करते हैं. 

पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.  

कृष्ण भगवान को पंजीरी के साथ पंचामृत का भोग बहत प्रिय है. मान्यता है कि बिना पंचामृत के श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी रह जाती है. 

श्री कृष्ण पूजा में भगवान को पंचामृत का भोग लगाना अत्यंत शुभ  माना जाता है. 

पंचामृत दूध, दही, घी, शहद, चीनी से बनकर तैयार होता है. इसे देवताओं का पेय भी कहते हैं. 

शास्त्रों के अनुसार, जन्माष्टमी व्रत में व्रत की पहली रात्रि को हल्का भोजन करना चाहिए.

जन्माष्टमी व्रत में पूजा पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके करें.