अगर आप किसी भी दिन नया झाडू खरीदती हैं और पुराने झाड़ू को घर से बाहर निकाल देती हैं तो आपको इसके वास्तु नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
यदि हम पुराणों की मानें तो झाड़ू को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है और इसी वजह से इसका अपमान न करने की सलाह दी जाती है। झाड़ू से हम किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को कचरे के साथ बाहर करते हैं।
नई झाड़ू खरीदने, घर में रखने और इसे घर से बाहर फेंकने के लिए कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं।
यदि झाडू टूट जाती है या पुरानी हो जाती है तो इसे घर से हटा दें क्योंकि टूटी हुई झाड़ू घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है। घर में कभी भी टूटे हुए झाड़ू का इस्तेमाल करें।
घर की पुरानी झाडू को आपको शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन के बाद, या ग्रहण के बाद अपने घर से निकाल सकती हैं।
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह फेंकें जहां कोई अन्य व्यक्ति उसके ऊपर पैर ना रखे। चूंकि इसकी विशेष अवसरों पर पूजा की जाती है, इसलिए इसे किसी नाले या पेड़ के पास न फेंकें।
कभी भी एकादशी, गुरुवार या शुक्रवार के दिन पुरानी झाड़ू घर से बाहर न फेंकें। गुरुवार एवं शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है। इसलिए इस दिन झाडू घर से बाहर न करें।
शास्त्रों के अनुसार नई झाड़ को मंगलवार, शनिवार व अमावस्या के दिन खरीदनी शुभ होता है। नई झाड़ हमेशा कृष्णपक्ष में ही खरीदें