image source : google.com created by Kajal Gupta
शादी के लहंगे का क्रेज तो हर दुल्हन को होता है और शादी के तय होने के साथ ही दुल्हन अपने लिए लहंगे की डिजाइंस भी देखने लग जाती हैं। खूबसूरती की पैमाने पर जब लहंगे को आंका जाता है, तो उसकी चोली, दुपट्टा, एम्ब्रॉयडरी आदि के साथ-साथ लहंगे में लगी लटकन को भी देखा जाता है। इसलिए आजकल लहंगे की लटकन में कई वैरायटी और डिजाइंस आने लगे हैं।
स्टोरी टेलिंग लटकन
आपने लव स्टोरी लहंगे और कलीरे के बारे में तो सुना होगा, मगर आप चाहें तो लहंगे की लटकन में भी स्टोरी टेलिंग डिजाइन करवा सकती हैं। आप तस्वीर में देख सकती हैं कि कैसे दुल्हन और दूल्हे का नाम, लव स्टोरी की डिटेल्स और पवित्र शब्दों को लटकन में ऐड ऑन किया गया है।
पपेट लटकन
इस तरह की लटकन आपके लहंगे को राजस्थानी लुक देगी। पपेट की डिजाइन आप अपने मनमुताबिक चुन सकती हैं और इसके साइज को भी अपने हिसाब से तय कर सकती हैं।
लाइट वेट लटकन
लहंगा बहुत ज्यादा हैवी है और आप उसमें लाइट वेट लटकन लगवाना चाहती हैं, तो आपको यह तस्वीर जरूर देखनी चाहिए और केवल कपड़े की लटकन का प्रयोग करना चाहिए।
नाम वाली लटकन
यह लटकन की बहुत ही सिंपल डिजाइन है। अगर आप बहुत अधिक डिजाइनर लटकन लहंगे में नहीं लगवाना चाहती हैं, तो आप केवल अपना और अपने पति का नाम लटकन पर एम्ब्रॉयडरी के द्वारा लिखवा लें।
डिजाइनर लटकन
अगर आप बहुत ही अलग तरह की डिजाइनर लटकन अपने लहंगे में लगवाना चाहती हैं, तो आप जरी और मोती वर्क से किसी खूबसूरत इमारत का पैच बनवा कर उसे लटकन में लगवा सकती हैं।