सीमा हैदर
पाकिस्तानी एजेंट है ?
खुल गया राज !!!
सीमा हैदर पांचवी कक्षा तक ही पढ़ी है लेकिन उन्हें फराटेदार इंग्लिश
बोलने आती है |
सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ अकेले ही नेपाल के रास्ते भारत आयी थी
सीमा हैदर का भाई
पाकिस्तान के आर्मी में है |
सीमा हैदर कभी बताती है कि उनके पिता है कभी बोलती है कि उनके पिता 2017 में गुजर चुके है |
सीमा हैदर ने बताया उन्होंने सचिन से नेपाल में पशुपति नाथ मंदिर में शादी की लेकिन सच बात ये है की उन दोनों ने होटल में शादी की थी |
पूरी जांच में सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल सबसे ज्यादा
शक के घेरे में हैं।
सीमा हैदर के चाचा सेना में सूबेदार हैं |
सीमा हैदर के पास 4 अलग-अलग मोबाइल फोन और नंबर है इनमें से एक भारत आने से
ठीक पहले खरीदा।
सीमा हैदर को पाकिस्तान से धमकी दिया जा रहा है | इस बात पर उन्होंने कहा की मई मर जाउंगी पर कभी भी पाकिस्तान
नही जाउंगी |
सीमा हैदर से 6 घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की। भारत में सीमा पर शक बढ़ता जा रहा है तो पाकिस्तान के सिंध में सीमा से गुस्साए डाकू हिंदुओं
पर हमले कर रहे हैं।