Silver Anklets Improve Health: पायल पहनने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे?

पायल पहनने से केवल खूबसूरती ही नहीं बढ़ती बल्कि सेहत को भी फायदे मिलते हैं.

महिलाएं अधिकतर ट्रेडिशनल  ड्रेसेस के साथ पायल वियर  करती हैं. ये आपके लुक में चार  चांद लगा देती हैं.

पायल पहनने का धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक पहलू भी हैं. खूबसूरती के साथ-साथ पायल पहनने से आपकी सेहत  भी अच्छी रहती है.

इसकी आवाज से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है. इससे दिमाग फ्रेस्श फील करता है.

पायल पहनने से महिलाओ को दर्द से राहत मिल सकती है. ये शारीरिक कमजोरी को दूर करती है.

हाई हील्स पहनने के कारण कई बार एडियों में सूजन आ जाती है. पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है.

केवल खाना खाने से ही नहीं बल्कि पायल पहनने से भी इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. इससे lymph glands एक्टिव होते हैं.

चांदी की पायल पहनने से फायदा मिल सकता है. इससे आपके हार्मोंस बैलेंस रहते हैं.

चांदी की पायल पहनने से शरीर  का तापमान संतुलित करने में  भी मदद मिलती है.

पायल पहनने से वाइटल प्वॉइंट्स दबते हैं. इससे शरीर में वाइब्रेशन होती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है. पायल पहनने से शरीर का दर्द भी ठीक होता है.