Sleeves Design:   स्लीव्ज़ के ऐसे डिजाईनस  जिन्हें देख कर आपके  होश उड़ जायेंगे

स्लीव्ज़ किसी भी कपड़े का एक बहुत अहम हिस्सा है। अगर आउटफिट की बनावट और इसके बाकी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए सही नेकलाइन ना चुनी जाए तो आपके पूरे आउटफिट का लुक खराब हो सकता है।

रैग्लान स्लीव्ज़

ये स्लीव्ज़ का एक बहुत ही कॉमन स्टाइल है जो अलग-अलग लंबाई में आपको मिल जाएगा। ये आपको बॉडीकॉन ड्रेसेज़ से लेकर टी-शर्ट्स और आपके कैज़ुअल टॉप्स तक हर चीज़ में नज़र आएगा। 

बेल स्लीव्ज़

बेल स्लीव्स तरह-तरह की लंबाई और फ्लेयर में आते हैं। ये बिल्कुल बेल-बॉटम पैंट्स की तरह होते हैं। आस्तीन के आखिर तक ये सीधी और एक बराबर होती हैं और उसके बाद ये एक घंटी के आकार में फैल जाती हैं। 

किमोनो स्लीव्ज़

किमोनो स्लीव्ज़ उन स्लीव्ज़ को कहा जाता है जो आउटफिट के बॉडीस से ही जुड़ा होता है और उन्हे अलग से सिलना नहीं पड़ता है। आमतौर पर इस तरह के स्लीव्ज़ बेहद चौड़े होते हैं और शुरू से लेकर आखिर तक एक बराबर चौड़े ही होते हैं।  

विक्टोरियन स्लीव्ज़

विक्टोरियन स्लीव्ज़ 19वीं शताब्दी में ट्रेंड में आए थे और उसी समय काफी पॉपुलर भी हो गए थे। उसके बाद से स्लीव्ज़ का ये ट्रेंड आता-जाता रहा है। आज भी कुछ लोग इस तरह की स्लीव्ज़ काफी पसंद करते हैं। ये स्टाइल काफी हद तक पेज़ेंट या  बलून स्लीव्ज़ जैसा ही है ।  

केप स्लीव्ज़

केप स्लीव्ज़ लंबी और फ्लोई स्लीव्ज़ होती हैं जो आपको एक केप का इल्यूज़न देती हैं। इसमें आपके आउटफिट के शोल्डर वाले हिस्सा पर एक्स्ट्रा फैब्रिक लगाया जाता है जो देखने में केप जैसा लगता है। ये आपकी स्लीव्ज़े के एक्सटेंशन जैसे दिखते हैं।  

मटन-लेग स्लीव्ज़

इस तरह की स्लीव्ज़ में कंधे से लेकर ऊपरी बांह तक का हिस्सा पफ्ड होता है और उसके आगे का हिस्सा फिटेड होता है। स्लीव्ज़ का ये स्टाइल काफी हद तक भेड़ या बकरी के पैर के आकार से मिलता-जुलती है  

पेज़ेंट स्लीव्ज़

पेज़ेंट स्लीव्ज़ बोहो-शीक कल्चर का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। इस तरह की स्लीव्ज़ में कंधे के पास वाला स्ट्रक्चर ढीला-ढाला और पफ्ड होता है।  

कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़

कोल्ड-शोल्डर स्लीव्ज़ भी ऑफ-शोल्डर स्टाइल की तरह बेहद पॉपुलर हैं और काफी समय से फैशन में बने हुए हैं। इस तरह की स्लीव्ज़ में शोल्डर के पास या तो कट-आउट डीटेलिंग होती है या फिर कंधे पर स्ट्रैप्स होते हैं और बाकी ऑफ-शोल्डर स्लीव्ज़ जैसा ही होता है।  

बटरफ्लाई स्लीव्ज़

बटरफ्लाई स्लीव्ज़ काफी हद तक कैप स्लीव्ज़ और बेल स्लीव्ज़ का कॉम्बिनेशन होती हैं। कैप स्लीव्ज़ की तरह ये कंधे को कवर करती है और फिर बेल स्लीव्ज़ की तरह फ्लेयर्ड हो जाती है।