भारत का ऐसा मंदिर  जहाँ प्रसाद में सोने के  आभूषण मिलते हैं 

भारत त्योहारों और संस्कृति का देश है. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण होता है चाहे लड्डू हो, या पांच मेवा इत्यादि. परन्तु भारत में एक ऐसा भी मंदिर है जहां प्रसाद में खाने का पदार्थ नहीं बल्कि सोने के आभूषण या फिर नकद रूपये मिलतें हैं.

भारत के मध्यप्रदेश के रतलाम में एक सुप्रसिद्ध महालक्ष्मी का मंदिर है जहाँ पूरे साल बहुत भीड़ लगी रहती है और दर्शन करने के लिए काफी लंबी लाइने लगती हैं.

यहां पर भक्त करोड़ों रुपयें और जेवर चढ़ाते है. खासतौर पर धनतेरस से लेकर दीपावली के दिनों में दर्शन करने आये भक्त जेवर और नोटों की माला माता के दरबार में चढ़ाते है.

पूरा मंदिर जेवरों और नोटों की माला से सज़ा होता हैं. परन्तु साल के कुछ महत्वपूर्ण दिनों में यहां पर कुबेर  का दरबार लगता है. 

जो भी भक्त दीपावली पर इस मंदिर में आता है वो खाली हाथ नहीं जाता है. दीपावली में जो भी जेवर या रूपये प्रसाद रूप में चढ़ते है उनको सारे  भक्तों में बाट दिया जाता है.

दीपावली के बाद यहां कतारे लगती हैं  और दूर-दूर से लोग दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने आते है. यहां जो भी गहने प्रसाद के रूप में मिलते हैं लोग उन्हें शुभ मानते है और उनको खर्च नहीं करते हैं बल्कि अपनी तिजोरी या जहां वो पैसा रखते है वहां संभाल कर रख देते है .

दीपावली के बाद यहां कतारे लगती हैं  और दूर-दूर से लोग दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने आते है. यहां जो भी गहने प्रसाद के रूप में मिलते हैं लोग उन्हें शुभ मानते है और उनको खर्च नहीं करते हैं बल्कि अपनी तिजोरी या जहां वो पैसा रखते है वहां संभाल कर रख देते है .