व्रत में थालीपीठ
बनाने
का तरीका
व्रत में थालीपीठ
बनाने
का तरीका
Medium Brush Stroke
थालीपीठ की सामग्री
#
राजगिरा आटा
#
आलू
#
मूंगफली
#
हरी मिर्च
#
नीम्बू का रस
#
नमक
#
धनिया
#
· घी
Arrow
Step 1-
· राजगिरा का आटा, किसा हुआ आलू, मूंगफली, हरी मिर्च, नीम्बू का रस, नमक, धनिया मिलाकर, पानी के साथ आटा गूंथ लें.
Step 1-
· राजगिरा का आटा, किसा हुआ आलू, मूंगफली, हरी मिर्च, नीम्बू का रस, नमक, धनिया मिलाकर, पानी के साथ आटा गूंथ लें.
Step 2-
· इसकी लोई बनाकर, बेल लें.
Step 3-
नॉनस्टिक पैन में हल्का घी लगाकर गर्म करें.
Step 4-
· अब संभालकर थालीपीठ को तवे पर डालें.
Step 5:
हाथों में घी लगाकर तवे पर थालीपीठ को हलके हाथों से दबाएँ
Step 6: ·
· अब गोल्डन ब्राउन दोनों साइड सेंक लें.
Step 7:
· आलू की सब्जी या हरी चटनी के साथ सर्व करें.
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
https://thefaceofindia.in/