ये हैं भारत की 10 सबसे खूबसूरत जगहें,  जिंदगी में एक बार  जरूर घूमें

जब भी खूबसूरत जगहों का जिक्र आता है तो कई लोगों के मन में विदेश का ख्याल आता है. लेकिन भारत देश में भी कई खूबसूरत और दिलकश जगहें हैं.

ऋषिकेश में  आप रिवर राफ्टिंग , कैंपिंग , और Bungee  जंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं| और शाम को त्रिवेणी घाट पर आरती का मज़ा उठा सकते हैं.

1. ऋषिकेश (उत्तराखंड )

कूर्ग हरी भरी हरियाली, मसाले और कॉफी उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है. और अपनी संस्कृति , खूबसूरत झरने , के कारण भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. 

    2. कुर्ग (कर्नाटक)

मनाली का नाम सुनते ही हर किसी का मन घूमने का करता है. मनाली हिमाचल प्रदेश में स्तिथ एक रोमांचक और बर्फ की  वादियों से ढका हुआ पर्यटन स्थल है.

3. मनाली (हिमाचल प्रदेश 

एक छोटी सी जगह है पर यहाँ पर घूमने के लिए बहुत कुछ है जैसे पैराडाइस बीच, ऑरोविल्ली ,मातृमंदिर ,सेरिनिटी बीच, रॉक बीच पर घूम सकते हैं. 

         4. पांडिचेरी

लद्दाख सियाचिन ग्लेशियर से हिमालय की पहाड़ी तक फैला है. और बेहद ही खूबसूरत पहाड़ी से घिरा और लम्बे रोड ट्रिप के लिए जाना जाता है.

           5. लद्दाख

मेघालय की राजधानी शिलांग देश में स्थित सबसे खूबसूरत Hill stations में से एक हैं. मेघालय में  बादलों से बनने वाली कलाकृतियों से यह प्रदेश और भी सुंदर दिखता हैं.

          6. मेघालय

यह जगह 300 द्वीपों का समूह है. यह जगह हर Honeymoon Couples के लिए बेहद अलग और खूबसूरत अनुभव पेश करता है। शांतिपूर्ण जीवन जीना हो तो यहां जरूर पधारें.

 7.अंडमान और निकोबार

हनीमून कपल के लिए भी अल्मोड़ा एक बेस्ट हिल स्टेशन है! अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो अल्मोड़ा (Almora) आपके लिए ही बसाया गया है! 

  8. अल्मोड़ा (उत्तराखंड )

 हम्पी में सभी मंदिर की वास्तुकला और सुंदरता देखने लायक है और यहाँ पर पांडवो के नाम से भी मंदिर निर्मित किए गए है.

      9. हम्पी (कर्नाटक)

युवाओं का सबसे  पसंदीदा पर्यटक स्थल गोवा है जहाँ पर आपको  नाइटलाइफ़,  क्लब,  और पार्टी और हरेक मस्ती के लिए इंडिया का एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

           10. गोवा