create by - Kajal photo by- Pexels
इस दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना चाहिए. गंगाजल, चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, आक का फूल, कनेर का फूल, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र, दक्षिणा, धूप-दी आदि अर्पित करें. इसके बाद शिव चालीसा, रुद्राष्टकम और मंत्र वगैरह का जाप करें और विधिवत आरती करें.