इस साल की महाशिवरात्रि होगी बेहद खास,  जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

create by - Kajal  photo by- Pexels

वैसे तो शिवरात्रि हर महीने आती है, लेकिन फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शिवरात्रि को विशेष महत्‍व दिया गया है. 

इस बार महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग बन रहा है. इस साल प्रदोष और महाशिवरात्रि का पर्व एक ही दिन  मनाया जाएगा. 

पंचांग के अनुसार 8 मार्च शुक्रवार को दिनभर त्रयोदशी तिथि रहेगी और रात 09 बजकर 57 मिनट से चतुर्दशी तिथि शुरू होगी जोकि अगले दिन 09 मार्च को संध्याकाल 06 बजकर 17 मिनट तक रहेगी.

इस साल महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो इस त्‍योहार को और भी विशेष बना रहा है.

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय -  शाम 06 बजकर 25 मिनट से  रात 09 बजकर 28 मिनट तक

रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय -  रात 09 बजकर 28 मिनट से  9 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक

रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय -  रात 12 बजकर 31 मिनट से  प्रातः 03 बजकर 34 मिनट तक

रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय -  प्रात: 03.34 से प्रात: 06:37 तक

इस दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्‍नान कराना चाहिए. गंगाजल, चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, आक का फूल, कनेर का फूल, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र, दक्षिणा, धूप-दी आदि अर्पित करें. इसके बाद शिव चा‍लीसा, रुद्राष्‍टकम और मंत्र वगैरह का जाप करें और विधिवत आरती करें.