हल्दी के दाग कपड़ों में लग जाना बहुत आम समस्या है। यदि आपको हल्दी के दाग छुड़ाने के घरेलू उपायों के बारे में पता हो तो यह दाग बूरे भी नहीं लगते हैं।
हल्दी भारतीय किचन और शादी के रस्मों का सबसे जरूरी इंग्रीडिएंट है। साथ ही इसे खाने के कई स्वास्थ्य संबंधित फायदे भी होते हैं।
ऐसे में हर घर में हल्दी का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार इस दौरान कपड़ों पर इसके दाग भी लग जाते हैं,
हल्दी का दाग छुड़ाने के लिए घरेलु आसान तरीके
टूथपेस्ट के सामने नहीं टिकेगा हल्दी का दाग
ऐसे में कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को साफ करने के लिए टूथपेस्ट को बेकिंग सोडा के साथ मिला लें। अब इसे दाग वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा दें। फिर कुछ समय बाद इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करती ही धाग छूमंतर हो जाएगा।
वाइट विनेगर से करें दाग-धब्बों की छुट्टी
वाइट विनेगर एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट हैं। चाहे टाइल्स हो या कपड़ा सबको दाग फ्री रखने के लिए यह अकेले ही काफी है। ऐसे में हल्दी के दाग को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
नींंबू के रस से हल्दी के दाग हटाएं
नींबू में नेचुरल सिट्रिक एसिड होता है, जो दाग धब्बों को हटाने में मददगार होता है। ऐसे में यदि आपके कपड़े पर हल्दी के दाग लग गए हैं, तो इसे हटाने के लिए इसे यूज कर सकते हैं।
ब्लीच से मिनटों में साफ होंगे हल्दी के दाग
ब्लीच कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने में बहुत कारगर होता है। ऐसे में हल्दी के दाग को हटाने के लिए 3-4 बूंद लिक्विड ब्लीच एक कटोरी में लें। अब इसमें पानी मिला लें। दाग लगे कपड़े को सूखे डिटर्जेंट से एक बार धो लें।