Vastu Tips: पैसों को रखने के लिए ये दिशा होते हैं बहुत शुभ
घर में इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज़ यदि वास्तु के हिसाब से रखी जाती है तो ये घर में सुख समृद्धि लाती है।
वास्तु के अनुसार तिजोरी को पश्चिम दिशा में रखना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। अगर आप हमेशा ही पश्चिम की तरफ इसे रखें ताकि खेलते समय उसका मुंह पूर्व दिशा की तरफ हो तो ये धन लाभ के लिए बहुत अच्छा है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार जब भी आप तिजोरी या पैसों की अलमारी घर में रखें उसके ऊपर कोई भारी सामान न रखें। ऐसा करने से पैसों का भार हमेशा आपके सिर पर बना रहता है और आप कर्ज मुक्त नहीं हो पाएंगे।
वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी हमेशा दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ और आग्नेय और नैऋत्य कोनों को छोड़कर रखनी चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तिजोरी के भीतर दर्पण लगा हो तो वो अत्यंत शुभ माना जाता है।
वास्तु के अनुसार ईशान कोने में रखी गई तिजोरी आर्थिक हानि के संकेत देती है।
आग्नेय कोने में रखी गई तिजोरी से व्यर्थ का खर्च होता है।
तिजोरी से पैसे निकालते समय कभी भी जूते चप्पल न पहनें ऐसा करने से माता लक्ष्मी कुपित हो जाती हैं।