Weight Loss:  दिनभर पिएं यह ड्रिंक्स,  तेजी से कम होगा वजन

वजन बढ़ना जितना आसान है, इसे कम करना उतना ही मुश्किल है। हार्मोनल इंबैलेंस, गलत-खान पान, अनहेल्दी रूटीन समेत कई ऐसे कारण हो सकते हैं, जिनके चलते आपका वजन बढ़ सकता है। 

एक्सपर्ट के मुताबिक, वजन कम करने के लिए सूखी अदरक, पुदीना और इलायची का पानी कारगर होता है।

 इलायची में मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम और कई मिनरल्स पाए जाते हैं। यह अनहेल्दी क्रेविंग्स को कम करती है।

इलायची में पाया जाने वाला मेलाटोनिन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर, कैलोरी बर्निंग के प्रोसेस को तेज करता है और  वेट लॉस में मदद करता है।

 अदरक में एंटी-इंफ्लमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। सूखी अदरक का पाउडर वेट लॉस और बेली फैट को कम करने में सहायक है।

 शरीर को चर्बी को जलाने के लिए सूखी अदरक को पानी में मिलाकर पीना  बहुत फायदेमंद रहता है।

यह कैलोरी बर्निंग के प्रोसेस को तेज  करता है और भूख को कम करता है।

डाइजेशन सुधारने से लेकर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने तक, इसके कई फायदे हैं।