भानगढ़ किले में आत्माओं का क्या है सच ? 

कहा जाता है भानगढ़ किले में रानी रत्नावती की आत्मा भटकती है.

 भानगढ़ किला दिन में पर्यटकों के लिए खुला होता है,लेकिन  रात होने से पहले  बंद  कर दिया जाता है. 

एसआई यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक बोर्ड लगाकर  चेतावनी दी है कि भानगढ़ कि ला परिसर में सूर्यास्त के बाद से सूरज उगने तक न रहा जाए।

 कहा जाता है कि एक साधु के श्राप की वजह से ये किला भूतो का किला बन गया 

  श्राप की वजह से ये किला खंडहर बन चूका है. 

भानगढ़ किले में रात को जो भी जाता है लौट कर वापस नही आता है.

लोगों का मानना है की किले में आज भी रानी रत्नावती का आत्मा दिखाई देती है.