माता पिता का कौन सा बर्ताव सवार सकता है बच्चो की जिंदगी?

मां-बाप के रिश्‍ते का बच्चो पर बहुत असर पड़ता है। अगर पेरेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा रहता है.

इससे बच्‍चों का बर्ताव भी बदल जाता है, इससे बच्चो में  चिड़चिड़ापन और उदासी जैसी भावनाएं देखने काे मिलती हैं।

अगर पेरेंट्स के बीच प्‍यार हो और समझदारी हो तो बच्चो पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है

मां-बाप को खुश देखकर और उनके रिश्‍ते में प्‍यार और खुशहाली देखकर बच्‍चे के जीवन में भी खुशियां और पॉजिटिविटी आती है

जिन पेरेंट्स के बीच प्‍यार ज्‍यादा और झगड़े कम होते हैं, उनके बच्‍चों में आत्‍मविश्‍वास और आत्‍म-सम्‍मान बढ़ जाता है।

ऐसे बच्‍चे अपनी परेशानियों को आसानी से संभाल लेते हैं और बहुत आत्‍मविश्‍वासी होते हैं।