इन 5 फिल्मों को देखकर आपके बच्चे भी हो जाएंगे मोटिवेट, एक बार जरूर दिखाएं

हिंदी की कई ऐसी दमदार फिल्में हैं जिन्हें हर एक छोट बच्चे को अपने लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए 

12th फेल  फिल्म अगर आपने अभी तक अपने बच्चों को नहीं दिखाया है तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर अपने बच्चों को दिखाएं। 

फेल12th

Fill in some text

3 इडियट्स काफी पुरानी फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों को अपने रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का निर्णय नहीं दिया जाता है। 

Fill in some text

3 इडियट्स (3 Idiots)

Fill in some text

भाग मिल्खा भाग में दिखाया गया है कि कैसे एक गांव का बच्चा अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए अपनी सारी चीजों को पीछे छोड़ देता है। 

Fill in some text

भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)

Fill in some text

इकबाल एक ऐसे लड़के की कहानी है जो गांव में रहता है और वह बोल नहीं सकता। हालांकि उसके सपने काफी बड़े होते हैं।  

Fill in some text

इकबाल (Iqbal)

Fill in some text

दंगल फिल्म में दिखाया गया है कि कोई भी लड़की किसी लड़के से कम नहीं होती हैं। वह ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती हैं।  

Fill in some text

दंगल (Dangal)