Gujarat assembly elections

हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के अगले दिन 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले है। मोदी जी अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे। भाजपा संगठन और राज्य सरकार की ओर से अहमदाबाद में ‘मेरा गांव-मेरा गुजरात’ कार्यक्रम आयोजित किया करने का सोच रहे है lजिसमें प्रदेशभर से एक लाख से अधिक भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जुटेंगे। पीएम मोदी जी सभी को आगामी चुनाव में जुटने और पार्टी को जिताने का मंत्र देनेवाले है l

भाजपा विस चुनाव से पहले फुल एक्शन मोड़ में लायेगे l विधानसभा चुनाव के वर्ष में भाजपा के इस विराट शक्ति प्रदर्शन मिशन 150 सीटों के लिए माना जानेवाला है विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा फूल एक्शन मोड में आ चुकी हैlऔर 150 सीटें जीतने के साथ आगे बए़ रहा है। ऐसे में इस लक्ष्यांक को पूरा करने के लिए भाजपा 11 मार्च को विराट शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैlजिसमें पंचायत से लेकर तालुका पंचायत और जिला पंचायत में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की डेढ़ लाख से अधिक भीड़ देखने को मिलेगी।

राज्यभर के कार्यकर्ताओं मोदी जी मार्गदर्शन करेंगेlराज्य विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं और किसी भी तरह से सत्ता बरकरार रखने के लिए उन्होंने अपनी तारी चालू कर ली है। चुनाव तैयारियों को शंखनाद 11 मार्च को बड़े शक्ति प्रदर्शन के साथ किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश भाजपा के विजय के विश्वास के साथ इस कार्यक्रम में यूपी का विजयोत्सव मनाने की भी तैयारियां चालू है। मोदी कार्यकर्ताओं को गुजरात के चुनाव के संदर्भ में मार्गदर्शन करनेवाले है l

पीएम नरेंद्र मोदी जी को दो दिवसीय संभावित कार्यक्रमों के अनुसार 12 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा सरदार पटेल स्टेडियम पर खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेगे l इसके साथ ही प्रधानमंत्री रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहकर दीक्षांत प्रवचन भी करने वाले है l डेढ़ दिन के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों अहमदाबाद महानगरपालिका द्वारा रिवरफ्रंट पालडी के पास तैयार किए जायेगा l स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा पश्चिम और पूर्व फ्रंट को जोड़ने वाले वॉकवे का लोकार्पण किया जाएगा। फिलहाल सरकार के साथ साथ भाजपा संगठन की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *