AG Nadiadwala Passes Away: Welcome और हेरा फेरी के निर्माता ए जी नाडियाडवाला का निधन

Updated: 22/08/2022 at 1:36 PM
ag-nadiadwala-death
विभूति – THE FACE OF INDIA मल्टी-स्टारर मसाला फिल्मों के दिग्गज अब्दुल गफ्फार  नाडियाडवाला का सोमवार को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अजय देवगन ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला बॉलीवुड निर्माता का बहुत दिनो की बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उन्होंने सोमवार सुबह  करीब 3 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस घटना की जानकारी मुश्ताक नाडियाडवाला उनके बेटे ने सोमवार को दी।AG Nadiadwala Passes Away उनके तीन बेटे, फिरोज, हाफिज और मुश्ताक, है और  बेटियां भी है  उनके भतीजे  प्रसिद्ध फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म उद्योग में उन्हें गफ्फरभाई के रूप मैं लोकप्रियता मिली थी। उनके परिवार ने सूचित किया कि गफ्फारभाई के जनाजे को शाम 4 बजे विले पार्ले स्थित इरला मस्जिद कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें  दफनाया गया |

यह भी पढ़े  – Brahmastra Story Leak: बायकॉट के बीच लीक हुई ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कहानी |

अजय देवगन ने याद किया कि उनके पिता, वीरू देवगन और एजी नाडियावाला करीबी सहयोगी थे जिन्होंने बॉलीवुड के ‘स्वर्ण युग’ में काम किया था। “श्री गफ्फरभाई नाडियाडवाला के निधन पर गहरी संवेदना। उन्होंने  ने कहाँ मेरे  पिता और वह हमारे सिनेमा के स्वर्ण युग के दौरान सहयोगी थे। नाडियाडवाला परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
First Published on: 22/08/2022 at 1:36 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India