MANIYAR Police Station द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत निकाली गयी जागरुकता रैली 

Updated: 25/06/2023 at 7:45 PM
MANIYAR Police Station

MANIYAR Police Station  देवरिया : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देश में 12 से 26 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद के नागरिकों से नशा न करने व नशा त्यागने की अपील कर युवाओं को मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है ।


इसी क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में आज दिनांक 25.06.2023 को थानाध्यक्ष मनियर श्री मंतोष सिंह के नेतृत्व में मनियर थाना क्षेत्र में नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में जन जागरुकता रैली निकाली गयी । नशा मुक्ति टीम द्वारा मनियर कस्बा क्षेत्र के दुकानदारों को नशा के दुष्प्रभाव को समझाया गया व उनके दुकानों में मिलने वाली नशा की सामग्री को हटाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही क्षेत्र के युवाओं से नशा त्यागने की अपील करते हुये नशा मुक्त अभियान को सफल बनाए जाने का आह्वान किया गया।

थानाध्यक्ष मनियर द्वारा युवाओं को जागरुक करते हुये बताया गया कि आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो आदि का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनियर श्री मंतोष सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण व क्षेत्र के संभ्रान्त लोग उपस्थित रहें ।

BJP Kisan Morcha भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा एफ पी ओ के माध्यम से किसान होंगे खुशहाल

मुंबई में गिरी इमारत , 2 लोगों के फंसे होने की आशंका !
First Published on: 25/06/2023 at 7:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India