Mukesh Khanna Biography in Hindi : एक प्रसिद्ध भारतीय लोकप्रिय और भारतीय धारावाहिक तथा फ़िल्म अभिनेता है. जिन्होंने कई हिन्दी धारावाहिकों तथा फ़िल्मों में अभिनय किया है.मुकेश खन्ना जो बच्चो के प्यारे शक्तिमान और हम सब के चहेते भीष्म पितामह के लिए जाने जाते हैं. इनके शुरुवाती जीवन की बात करे तो मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुम्बई ,महाराष्ट्र में हुआ. इन्होने 12 तक की पढाई मुंबई, महाराष्ट्र में पूरी की और बी.एस.सी किया. पर इनके अंदर जो अभिनेता छुपा था वह कैसे शांत रहता तो बस एक्टिंग सिखने के लिए उन्होने पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे को चुना. और यहां इन्होंने ऐक्टिंग कोर्स किया. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा.
अक्सर लोगो के मन में सवाल रहता है की मुकेश खन्ना हिन्दू धर्म से है या मुस्लिम, आपको बता दें कि ये हिंदू धर्म से संबंध रखते है और इनकी जाति खत्री है. अगर इनके और राजनीति जीवन की बात करे तो यह भारतीय जनता पार्टी से है.
अगर इनके फिल्मी सफर की बात की जाय तो, एक्टिंग की पढाई करने के बाद उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत की. इनकी सबसे पहली फ़िल्म ‘रूही’ जो 1981 में आई.यह उनके जीवन की फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पहली फिल्म रही. इसके बाद इन्हे कई फिल्मे ऑफर हुई. ‘रूही’ फिल्म के बाद उन्होंने लगातार तहलका, सौगंध, यालगर, हिम्मत और सौदागर जैसी फिल्मो में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक इन्होने दमदार फिल्म्स दी है. इनका काम लोगों को पसंद आने लगा था, बहुत ही कम काल में मुकेश खन्ना लोकप्रिय एक्टर बन गए. हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होने मलयालम, मराठी और तेलू सिनेमा में भी काम किया है.
इसके बाद मुकेश खन्ना के फिल्मी करियर में बडा बदलाव आया इन्हे बी.आर चोपड़ा की महाभारत ऑफर हुई. जिसमे पहले तो इन्हे दुर्योधन का रोल ऑफर हुआ पर मुकेश खन्ना कोई नेगेटिव किरदार नही निभाना चाहते थे तो इन्हे महाभारत के मुख्य किरदारों में से एक भीष्म पितामह का रोल दिया गया. मुकेश खन्ना ने बताया था कि वे अर्जुन या कर्ण इनका किरदार निभाना चाहते थे पर किस्मत को कुछ और मंजूर था. और वैसे भी भीष्म पितामाह के किरदार ने इन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई ना सिर्फ ऐक्टिंग करियर में सफलता मिली बल्कि लोगों के दिलो में भी इनके लिए इज्जत और प्यार बढ़ा. महाभारत उस समय सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था. महाभारत ने मुकेश खन्ना के एक्टिंग के करियर में अलग पहचान दिलाई. महाभारत को आज तक याद किया जाता है. इनका सबसे प्रसिद्ध डायलॉग भीष्म प्रतिज्ञा रही हैं. और आज भी महाभारत की लोकप्रियता उतनी ही है जितनी पहले थी.
महाभारत करते समय इन्हे खुद फिल्म निर्माण करने का ख़याल आया. लेकिन, कुछ कारणों से उन्होंने फिल्म का विचार छोड़ दिया और टीवी सीरियल निर्माण करने का निश्चय किया. और सीरियल भी कौन सा शक्तिमान. उस समय इस सीरियल ने ऐसी धूम मचाई थी, की बच्चा बच्चा इस सीरियल का दीवाना बन गया था. इस सीरियल में शक्तिमान का किरदार उन्होने खुद निभाया था. उनकी जिंदादिल एक्टिंग की चाहत ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का बेहतरीन सितारा बना दिया.
मुकेश खन्ना के चाहने ववालो के मन में हमेशा एक ही सवाल रहता है की आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की इसका जवाब देते हुए एक मुकेश खन्ना ने बताया था कि कैसे भीष्म पितामह के रोल ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का रोल करने के बाद ही उन्होंने आजीवन विवाह न करने का फैसला लिया. मुकेश खन्ना की एक्टिंग का ही यह कमाल है कि वह भीष्म पितामह के किरदार में ऐसे समा गए की उन्होंने इसकी वजह से कभी शादी नहीं की.
फ़िल्म ‘रूही’ जो 1981 में आई.यह उनके जीवन की पहली फिल्म रही. इसके बाद इन्हे कई फिल्मे ऑफर हुई सौगंध, यलगार, रखवाले.
फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक इन्होने दमदार फिल्म्स दी है. इनका काम लोगों को खूब पसंद आया. बोहोत कम समय में ही मुकेश खन्ना ने लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली. और काफी ही लोकप्रिय एक्टर बन गए. इन्होंने काफ़ी फिल्मों में अभिनय किया है.
रूही
सौगंध
सौदागर
वक्त के शहजादे
दर्द ए दिल
बेताब बादशाह
मै खिलाड़ी तू अनाड़ी
मैदान ए जंग
तहलका
यालगार
रखवाले
मिसन मुंबई
राजाधि राजा
मनी बैक गारेंटी
पोलिसवाला गुंडा
बाल ब्रांहचारी
हेरा फेरी
मुकेश खन्ना ने टीवी इंडस्ट्री में काफ़ी नाम कमाया है, साल 1988 में आए सीरियल ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में लोगों ने मुकेश खन्ना को काफी पसंद किया था. शक्तिमान ऐसा सीरियल जिसका हर बच्चा दीवाना था इसमें डबल रोल में नजर आए थे. शक्तिमान सीरियल को मुकेश खन्ना ने खुद प्रोड्यूस किया था. इस शो के डायरेक्टर दिनकर जानी थे. वहीं बी आर चोपड़ा की महाभारत में उन्होंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. जो आज भी लोगो के जहन में मौजूद हैं. इसके अलावा भी उन्होंने काफी सिरियल्स में काम किया है.
महाभारत
शक्तिमान
आर्यमान
चंद्रकांता
विश्वामित्र
शशशह फिर कोई है
हमारा हीरो
शक्तिमान
प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा