Kajol Devgan: काजोल देवगन से जुडी कुछ बातें

Updated: 09/02/2023 at 9:04 AM
kajol
Kajol Devgan: काजोल हिंदी फ़िल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है. जिनका जन्म 5 अगस्त 1974 को मुम्बई में हुआ था. Kajol Devgan  सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, पंचगनी, महाराष्ट्र से शिक्षा प्राप्त की. काजोल की शादी अभिनेता अजय देवगन से 24 फ़रवरी 1999 को  हुई थी. काजोल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत महज़ 16 साल की उम्र में ही कर दी थी.उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेखुदी थी। हालंकि फिल्म तो कुछ खास नहीं चली थी.उसके बाद 1993 में काजोल अब्बास मस्तान की फिल्म बाजीगर में नज़र आई. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख़ खान और शिल्पा शेट्टी भी थे.फिल्म में लोगों को शाहरुख़-काजोल की जोड़ी बेहद पसंद भी आयी थी. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के लिए काजोल को फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया था. साल 2001 में फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम के बाद काजोल ने फ़िल्मी दुनिया से एक लंबा ब्रेक लिया. साल 2006 में एक बार फिर काजोल ने फिल्म फना से अपनी धमाकेदार वापसी की. काजोल ने ‘ये दिल्लगी’ (1994), ‘करन-अर्जुन’ (1995), ‘हलचल’ (1995), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘इश्क’ (1997), ‘प्यार तो होना ही था’ (1998), ‘दुश्मन’ (1998), ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘फना’ (2006), ‘माय नेम इज खान’ (2010) सहित कई फिल्मों में काम किया है.Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में 10 भारतीयों की जान है आफत में
First Published on: 09/02/2023 at 9:04 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India